दंतेवाड़ाI CG News : के डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 27 और 28 नवंबर को दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम दिवस के खेल प्रतियोगिता की मेजबानी डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जावंगा ने किया। इस प्रतियोगिता में चार जिले बीजापुर, नारायणपुर सुकमा, दंतेवाड़ा के 13 विद्यालयों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर डी. कामेश्वर राव के सानिध्य में और 13 विद्यालयों के प्राचार्यों की सहभागिता से हुआ। सर्वप्रथम मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी प्रतिभागियों ने शपथ ग्रहण किया कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व खेल भाव के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे।
प्रथम दिवस के खेलों में 100 मीटर दौड़ ,200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़,रिले रेस, ऊंची कूद ,लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक आदि कार्यक्रम हुए। जिसमें 13 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश, उत्साह के साथ अपने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे दिवस की खेल प्रतियोगिता जिसमें सामूहिक खेल खो- खो, कबड्डी बालीबाल, बैडमिंटन आदि का आयोजन डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हाररास एवं डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भैरमगढ़ में किया जाएगा।