दुर्ग। CG News : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भिलाई में नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी BMW कार में एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह लाश किसकी है और मौत के पीछे क्या कारण है यह अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Read More : CG News : राशनकार्ड नवीनीकरण की बढ़ी तारीख, 30 अप्रेल तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन, जानें डिटेल्स
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पासिंग BMW कार भिलाई के तीन दर्शन मंदिर के सामने पिछले कुछ घंटे से खड़ी थी, जिसके बाद जब बहुत देर तक इतनी महंगी कार सड़क किनारे खड़ी देखी तो स्थानीय लोगों ने डायल 112 और हाईवे पेट्रोलिंग को उसकी सूचना दी मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग पहुंची और जब उसने तफ्तीश की तो पता चला कि कार के अंदर किसी युवक की लाश है, जिसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है।