Live Khabar 24x7

CG News : जी-20 के बैठक के लिए राजधानी पहुंच रहे US, जर्मनी समेत 16 देशों के डेलीगेट्स, छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर किया गया स्वागत

September 17, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी में 18 से 19 सितंबर तक होने वाली जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग (G20 Framework Working Group) के लिए अलग अलग देशों से प्रतिनिधि पहुंचे है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। रेड कार्पेट बिछाने के साथ छत्तोसगढ़ के राजकीय गमछा पहनाया गया। वहीं राउत नाचा की प्रस्तुति भी साथ ही स्वागत के दौरान देखें को मिला।

छत्तीसगढ़ में विभिन्न देशों से डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं। आज दिनभर डेलीगेट्स का आने जाने का सिलसिला लगा रहेगा। नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत 16 देशों के डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर रिसोर्ट मेफेयर तक अनेक देशों के फ्लैगस लहरा रहे हैं। बैठक को लेकर नवा रायपुर को दुल्हन की तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सजाया गया है।

बता दें कि रायपुर में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग (G20 Framework Working Group) 18 सितंबर से 19 सितंबर तक रखी गई है। इस बैठक में 16 देशों के डेलीगेट्स अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

RELATED POSTS

View all

view all