Live Khabar 24x7

CG News : गरबा में गैर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित करने की मांग, कलेक्टर-SP को सौंपा ज्ञापन

September 30, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शारदीय नवरात्र गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में फिर से राजनितिक सगठनों और विभिन्न सामाजिक ने हिन्दू समाज के लोगों की सुरक्षा को लेकर एसपी-कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, संत महासभा के सदस्यों ने आज नवरात्री गरबा महोस्तव में गैर हिन्दुओं के प्रवेश प्रतिबंधित करने को लेकर एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

संत महासभा का कहना है कि आगामी शारदीय नवरात्र गरत्वा महोत्सव का कार्यक्रम आने वाला है, जिनके निमित दुर्गा महोत्सव में गरबा का आयोजन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है। जहां पर हिन्दू समाज की बहनें और माताएं शामिल होती है। ऐसे अवसर पर जिहादी मानसिकता के गैर हिन्दू समुदाय के लोग जो कि सनातन धर्म हिंदू धर्म को नवरात्र पर्व को नहीं मानने वाले लोग भी गरबा पंडालों में घुस कर हिन्दू समाज की बहनों और बेटियों के साथ छेड़छाड़, लवजिहाद और व्यभिचार जैसी घटनाएं करने का षडयंत्र करते हैं। पूर्व में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। जिसके रोकथाम के लिए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल रायपुर जिला पूर्णरुप से प्रतिबद्ध है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी पंडालों में सुरक्षा की दृष्टीकोण से जांच के लिए भ्रमण करेंगे। वहीं गैर हिन्दू समुदाय का कोई व्यक्ति गरबा पंडालों में पाये जाने पर कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे।

वहीं संत महासभा ने गरबा पंडाल संचालकों और आयोजकों से आग्रह किया है कि बांग्लादेश जैसी घटनाओं से बचाने, अपने त्यौहारों की महत्व और पवित्रता को बनाए रखने के लिए गरबा पंडालों में गैर हिन्दूओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित करें। वहीं इन बिंदुओं पर भी अमल करने की बात कही है।

1. गरबा पंडाल संचालक प्रवेश वाले स्थान पर आने वाले लोगों का आधार कार्ड चेक करें तथा एक इंजिस्टर बनाकर रखे, जिससे उन सभी वाले दो का नाम, पत्ता, आधार नंबर और मोबाईल नंबर लिखा जावे।

2. पंडाल में प्रवेश करते समय सभी के माथे पर तिलक लगाकर प्रवेश कराये।

3. पंडाल में प्रवेश करते समय गंगा जल – गौ मुत्र का छिड़काव किया जावे।

RELATED POSTS

View all

view all