रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज धान की एमएसपी बढ़ोतरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव कहा कि राज्य सरकार ने 3100 में धान खरीदने का वादा किया है, जिस पर धान की खरीदी हुई है। केंद्र सरकार लगातार किसानों की तरक्की और बेहतरीन के लिए काम कर रही है।
वहीं कांग्रेस के 3200 रुपये में धान खरीदना चाहिए वाले बयान पर साव ने कहा कांग्रेस पार्टी को देश और प्रदेश की जनता ने जवाब बखूबी दे दिया है। जब उनकी सरकारें थी तो किसानों के साथ किस तरह से नाइंसाफी की गई है। पिछले 5 साल में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी किसानों की क्या दुर्दशा थी, ये सब को पता है।
देशभर में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : उपमुख्यमंत्री साव
कल यानी 21 जून के मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डिप्टी सीएम सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर कल योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राज्य सरकार ने भी सभी जिलों में और कई विभागों में कुछ संभागों में नीचे स्तर पर भी अलग-अलग प्रकार के आयोजन निर्धारित किया है।
योग जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण और आवश्यक है, यह हम सबको पता है। सभी मंत्री अलग-अलग जिले के कार्यक्रम में रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों में अलग प्रकार के आयोजन निर्धारित किए हैं। कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे प्रदेश में बड़े जोर-शोर से आयोजित किया जा रहा है।