Live Khabar 24x7

CG News : शहीद जवान कमलेश साहू के अंतिम विदाई में पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, CM साय ने पिता से बांधा ढांढस

December 14, 2023 | by livekhabar24x7.com

सक्ति। CG News : सुकमा में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान कमलेश साहू शहीद हो गए। माओवादियों ने लगातार तीसरे दिन अटैक किया था। घटना के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा हसौद पहुंचकर शहीद जवान कमलेश साहू को अंतिम विदाई दी।

उन्होंने X पोस्ट में लिखा, कल नारायणपुर में हुवे आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के शहीद हुवे बेटे कमलेश साहू के हसौद निवासस्थल पहुंच कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अपनी शोक संवेदना अभिव्यक्त करते हुए परिवारजनों को ढांढस बंधाया।

शर्मा ने कहा कि कमलेश साहू शहीद हुए हैं, हमारी सरकार शहीद परिवार के साथ है। जिन्होंने ऐसा किया उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उनकी शहादत कभी भुलाई नहीं जाएगी. आज कैबिनेट बैठक पर भी नक्सलियों को लेकर चर्चा करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवान शहीद के पिता से फोन कॉल पर बातचीत की। साथ ही हर संभव मदद देने की बात भी कही। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री कमलेश साहू ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिजनों के साथ है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवान बालोद निवासी श्री विनय कुमार के बेहतर उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

RELATED POSTS

View all

view all