बालोद। CG News : गृहमंत्री विजय शर्मा आज पहली बार बालोद पहुंचे। जहां उन्होंने लॉ इन ऑर्डर स्थिति बिगड़ने मामले में एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही राजस्व मामले में लापरवाही बरतने पर एक तहसीलदार को सस्पेंड किया है। गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवरी तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को सस्पेंड किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले से कई शिकायत प्राप्त हुई है। लाॉ एंड ऑर्डर में लापरवाही बरते जाने के कारण गुरुर थाना प्रभारी डीके कुर्रे को निलंबित किया गया है। दो दिन पूर्व गुरुर में 43 अवैध निर्माणाधीन व्यवसायिक कांप्लेक्स को तोड़े जाने की कार्यवाही से क्षुब्ध होकर महिलाओं द्वारा संबंधित वार्ड की भाजपा महिला पार्षद के साथ सड़क पर की गई मारपीट के मामले में डिप्टी सीएम के द्वारा गुरुर थाना प्रभारी पर निलंबन की गाज गिरी है।
वहीं राजस्व प्रकरणों में लापरवाही, लोगो और किसानों की समस्याओं के निराकरण नहीं किए जाने के कारण देवरी बंगला के तहसीलदार नीलकंठ देव बंधु को भी निलंबित किया गया है।