गौरेला पेंड्रा मरवाही। CG News : नवनिर्मित जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, अधिकारी अपना रवैया बदलने को तैयार ही नहीं है, इन दिनों जिले के कोषालय कार्यालय अवैध वसूली का केंद्र बना हुआ है और अधिकारी वसूली मास्टर बन कर खुलेआम वसूली करने में लगे है, ना ही कार्यवाही का डर है और ना ही जिला प्रशासन का कोई खौफ।
लगातार विवादो से घिरा कोषालय कार्यालय में इन दिनों राज्य में सुर्खिया बटोरने में लगा हुआ है, और कोषालय अधिकारी पद पर पदस्थ सुबीर भट्टाचार्य और उप कोषालय अधिकारी बबिता शर्मा अवैध वसूली करने में लगे है, इस सम्बन्ध में जिले के युवा दिग्गज नेता दीपक शर्मा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप दोनो ही वसूलीबाज अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की, कोषालय अधिकारी सुबीर भट्टाचार्य और उप कोषालय अधिकारी बबिता शर्मा के पदस्थापना कांग्रेस शासन काल में कांग्रेस नेताओ की मेहरबानी से हुई थी, इनकी कार्य शैली कांग्रेस मानसिकता से ग्रषित है, इनके द्वारा प्रत्येक देहक को अनावश्यक रूप से लंबित किया जाता है, तथा सभी भुगतान में कमीशन की मांग अपने अधीनस्थ सहायक कोषालय अधिकारी के माध्यम से की जाती है, जिला कोषालय में बुजुर्ग निरीह, शासकीय सेवक से संबंधित अनेक तरीके के भुगतान होते है, इनके भुगतान कमीशन की वजह से लंबित किया जाता है जिससे की जनता आक्रोशित है, और बताया गया की जब से राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से उप कोषालय अधिकारी बबिता शर्मा के द्वारा फोन करके ठेकेदारों से पैसे की मांग की जाती है,पंचायतों के सभी बिल में 1% तथा सभी विभागों के बिल बाउचर में भी पैसे की मांग की जाती है, अनावश्यक रूप से ठेकेदारों से अवैध वसूली की जाती है, बबिता शर्मा की कॉल डिटेल्स निकालने पर सभी तथ्य सामने आ सकते है।