रायपुर। CG News : स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने 10वीं और 12वीं (CGBSE) के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की विद्यालयवार लिस्ट मांगी गई है। सबसे अच्छे और सबसे बुरे परिणाम वाले स्कूलों की लिस्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More : CG News : तहसीलदार, उप पंजीयक और 3 पटवारी सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
माध्यमिक शिक्षा मंडल से दोनों बोर्ड परीक्षाओं (10वीं और 12वीं) के परिणाम विद्यालयवार एक सप्ताह के भीतर अ और ब (दो श्रेणी) में मांगी गई है। जिससे इस शैक्षणिक सत्र में कौन से स्कूल का कितना-कितना प्रतिशत रिजल्ट रहा, इसका पता चलेगा। परिणामों के विश्लेषण और गुणवत्ता उन्नयन के लिए यह जानकारी माँगी गई है। जानकारी मुताबिक, लिस्ट मिलने के बाद खराब रिजल्ट वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जा सकती है।