बीजापुर। CG News : आज नक्सलियों ने बीजापुर बंद का आह्वाहन किया हैं। दरअसल हार्डकोर नक्सली नागेश पदम के एनकाउंटर के विरोध में नक्सली संगठन ने आज बीजापुर बंद रखने का फरमान जारी किया है, जिसका खासा असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा हैं। सभी दुकानें बंद हैं। बसों के पहिए भी थम गए हैं।
नक्सलियों के बंद के चलते रायपुर, जगदलपुर, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाने वाली यात्री बसों के पहिये बीजापुर में थमी है। सभी यात्री बसें दहशत के कारण बस स्टैंड में खड़ी है। अंदरूनी इलाकों में भी यात्री गाड़ियां नहीं चल रही है। जिला मुख्यालय से लेकर जिले के तमाम नगर कस्बों में नक्सली चेतावनी के मद्देनजर आज सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद है।