रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश देकर तत्काल स्थिति को यथावत करने का आदेश जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग, भारमुक्त, पदभार व प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है, लेकिन निर्देश का उल्लंघन कर विभाग की तरफ से नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग, भारमुक्ति, पदभार ग्रहण व प्रमोशन संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।
साथ ही कहा है कि निर्वाचन आयोग की बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अब नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग, भारमुक्ति, पदभार ग्रहण व प्रमोशन संबंधी आदेश ना जारी किया जाये। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शिक्षा विभाग से लगातार आदेश जारी हो रहे थे। बेशक उन आदेशों की जारी होने की तिथि पुरानी थी, लेकिन सवाल फिर भी उठ रहे थे कि आखिरकार आचार संहिता के बाद ये आदेश क्यों जारी हो रहे हैं।