Live Khabar 24x7

CG News : नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद

January 12, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

बीजापुर। CG News : पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनमे इनामी जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ गंगालूर क्षेत्र के पुसनार जंगल हुई है।

पुसनार के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना सुरक्षा बल को मिली थी। इस पर डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान आज दोपहर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में 3-4 माओवादी भी घायल हुए हैं। मारे गए माओवादी पर आरोप है कि उसके द्वारा एक ही परिवार में पिता के बाद मां – बेटी का अपहरण कर हत्या उपरांत शव काे नदी में बहा दिया था। चार स्थायी वारंट भी लंबित था।

RELATED POSTS

View all

view all