बीजापुर। CG News : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पीडिया क्षेत्र के जंगल में सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सुबह से ही मुठभेड़ जारी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात गश्त पर निकले जवानों की संयुक्त टीम की आज सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों को जंगल में आता हुआ देख नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में जवानों ने भी नक्सलियों पर गोली चलाई है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जीतेन्द्र यादव ने की है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ चल रही है. जवानों से संपर्क होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.