बलरामपुर। CG News : देश में कुछ महीने पहले टमाटर की कीमतों को लेकर राजनीती लाल हो चली थी। जिसके बाद अब हालत ऐसे बन गए है कि किसान टमाटर को सड़कों पर फेकने को मजबूर हो गए है। मंडी में टमाटर का सही दाम नहीं मिलने से परेशान है। पूरा मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है।
मिली जानकारी मुताबिक, क्षेत्र में अधिक टमाटर की पैदावर होती है। मौजूदा समय में हालत ऐसे हो गए हैं कि टमाटर के दाम 3 से 4 रुपए प्रति किलो बिक रहा है किसान इससे बेहद परेशान हैं और उनका कहना है कि जो लागत उनकी इसकी खेती में लगी है वह भी निकल नहीं पा रहा है, जिससे वह बेहद परेशान हैं। इसी कारण से उन्होंने टमाटर को सड़क पर फेंक दिया है और उसके पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे।
किसानों का टमाटर को सड़क में फेकने एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो किसान गाड़ी में रखे टमाटर को सड़कों पर फेकते हुए नजर आ रहे है। उनके चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है।
देखें वीडियो
— viplav lanjewar (@ViplavLanjewar) October 13, 2023