CG News : गुमटियों में लगी भीषण आग, पास खड़ी स्कॉर्पियो भी जलकर खाक, देखें Video

Spread the love

नारायणपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बखरूपारा क्षेत्र के गुमटियों में सोमवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग इतनी बढ़ गई कि पास में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार भी चपेट में आ गई। घटना से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के बखरूपारा के गुमटियों में रात 2 बजे भीषण आग लग गई। जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई है। घटना की सूचना पर मौके में पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।


Spread the love