बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन किया। इस दौरान बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया। अब पुलिस ने यातायात बाधित करने वाले कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज कर लिया है। आंदोलनकारियों पर रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम की धारा 172 के तहत कार्रवाई की है।
बता दे कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में स्टेशन के अंदर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे। इस दौरान मालगाड़ी के इंजन में चढ़कर कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया। साथ ही आरपीएफ और पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई। आरपीएफ ने पूरे आंदोलन की वीडियोग्राफी की है, जिसके आधार पर आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी।