कोरबा। CG News : कोरबा से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। चलती हुई कार में अचानक आग लग गई है। चालाक और यात्री ने कार से कूदकर जान बचाई। घटना से लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा थाने के जेंजरा बायपास मार्ग में एक चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर और कार सवार ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि कार सवार अंबिकापुर से कोरबा आ रहे थे तभी अचानक उनकी कार में आग लग गई। वहीं आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी होगी।