Live Khabar 24x7

CG News : खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बिना लाइसेंस के दवाई बेचने वालों पर मारा छापा, जब्त की 12 लाख से अधिक की दवाइयां

November 24, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : बिना लाइसेंस एलोपैथिक औषधियां बेचने वालों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्यवाई की है। शुक्रवार को रायपुर जिले के अलग-अलग जगह पर शिकायत के बाद छापा मारा है। बिना ड्रग लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से एलोपैथिक औषधीय बेचने वाले फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल लगभग 12.50 लाख रुपये की दवाइयों को जब्त किया गया।

जिसमें पैंडर्म क्रीम, बेटनोवेट क्रीम, स्किन शाइन क्रीम आदि औषधि शामिल हैं। कार्यवाई की गई फर्मों में इन औषधियों को बिना लाइसेंस के बिक्री की जा रही थी। इन औषधियों के बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग से स्किन कैंसर या स्किन के अन्य बीमारी के होने की संभावना रहती है। जिसे इन फ़र्मों के द्वारा अनाधिकृत रूप से विक्रय किया जा रहा था।

जिन फर्मों में कार्रवाई की गई उनमें अग्रवाल कास्मेटिक्स नयापरा, न्यू जगनमल बंजारी रोड, शिव शक्ति स्टोर डुमर तराई रायपुर शामिल हैं। टीम के द्वारा दवाइयों की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है। विभाग के द्वारा इन औषधियों के सप्लायर के संबंध में विवेचना की जा रही है। कार्रवाई में औषधि निरीक्षक डॉ. परमानंद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, डॉ टेकचंद धीरहे, नीरज साहू, हंसा साहू समेत अन्य शामिल रहे।

 

RELATED POSTS

View all

view all