धमतरी। CG News : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बीजेपी नेता ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में आत्महत्या की कोशिश की हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि BJP नेता पहले अपनी कुर्सी छोड़ कर टेबल में बैठ गए और चिल्लाते हुए केरोसिन की बोतल अपनी शरीर में छिड़क लिया और नेता ने खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार हर महीने की तरह अगस्त महीने में गुरुवार को जिला पंचायत ने सामान्य सभा की बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस और बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। लेकिन बीजेपी के नेता और जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव बैठक के दौरान 15 वें वित्त की राशि को लेकर हंगामा करने लगे। उन्होंने सत्ता पक्ष के लोगों पर पैसे के आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया।
इसके बाद उन्होंने अपने साथ लाए केरोसिन को अपने ऊपर डाल दिया। इस देख कर सामान्य सभा की बैठक में हड़कंप मच गया। वहीं सामान्य सभा में हुई हंगामे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे और खुबलाल ध्रुव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि भूपेश सरकार के लूट तंत्र से पीड़ित जिला पंचायत धमतरी के सदस्य खुबलाल ध्रुव ने जिला बैठक सभा मे आत्मदाह करने की कोशिश की है। केंद्र सरकार की 15वीं वित्त की राशि के आवंटन में लुटेरी कांग्रेस पंचायत के कांग्रेस सदस्यों को 33 लाख व बीजेपी सदस्यों को 10 लाख आवंटित कर रही है।
भूपेश सरकार के लूट तंत्र से पीड़ित जिला पंचायत धमतरी के सदस्य खुबलाल ध्रुव ने जिला बैठक सभा मे आत्मदाह करने की कोशिश की है।
केंद्र सरकार की 15वीं वित्त की राशि के आवंटन में लुटेरी कांग्रेस पंचायत के कांग्रेस सदस्यों को 33 लाख व बीजेपी सदस्यों को 10 लाख आवंटित कर रही है।
शर्मनाक! pic.twitter.com/GjgcdRiYx1— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) August 10, 2023