Live Khabar 24x7

CG News : पूर्व IAS अनिल टुटेजा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 3 जून तक रहेंगे जेल

May 20, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामलें में आज रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद अनिल टुटेजा को फिर से जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने अनिल टुटेजा को 14 दिन न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जिसके बाद अब वो तीन जून तक जेल में रहेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ उत्पाद विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी की जमानत याचिका भी कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है।

CG News : नई ECIR दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय अगले एक सप्ताह में शराब घोटाला केस से जुड़े लोगों पर एक्शन ले सकता है। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी केस में नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। इस दौरान शराब कारोबारियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Read More : CG News : नक्सलियों ने पुलिस को बताया 2 बच्चों की मौत का जिम्मेदार, पर्चा जारी कर कही ये बात…

वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस मामले से जुड़े लोगों को ED ने लोगों को समंस भेजना भी शुरू कर दिया है। ईओडब्लू की ओर से की गई FIR में 70 लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फ्रेश ECIR में भी वही नाम शामिल हैं। ED सभी को पूछताछ करने के लिए समंस भेज रही है।

RELATED POSTS

View all

view all