CG News : पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का 70 की उम्र में निधन, तीन बार महासमुंद से बने MLA,
June 23, 2024 | by Nitesh Sharma
महासमुंद । CG News : महासमुंद विधानसभा से तीन बार के विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता अग्नि चंद्राकर का आज निधन हो गया है। दरअसल वो लम्बे वक्त से बीमार चल रहे थे। तीन दिन तक रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चला। जिसके बाद आज उन्होंने 70 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। बता दें कि अग्नि चंद्राकर महासमुंद विधानसभा से 1993 , 1998 , 2008 तीन बार विधायक रह चुके हैं।
भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
अग्नि चंद्राकर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा अपने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक श्री अग्नि चंद्राकर जी के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें।
अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेता होंगे शामिल
अग्नि चंद्राकर का पार्थिव शरीर आज रायपुर से उनके गृह ग्राम लभरा कला लेकर जाएंगे, जहां कल उनका अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे।
RELATED POSTS
View all