Live Khabar 24x7

CG News : जांच में ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले चार डॉक्टर, CMHO ने कर दी बड़ी कार्रवाई, जारी किया कारण बताओ नोटिस

September 5, 2024 | by Nitesh Sharma

Show Cause Notice

 

बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) में अनुपस्थित रहने वाले चार डॉक्टरों के खिलाफ CMHO ने बड़ी कार्रवाई की है। चारों डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान बीते 31 अगस्त को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर अनुपस्थित थे। रतनपुर क्षेत्र में इन दिनों मलेरिया, डायरिया का प्रकोप है।

रतनपुर क्षेत्र में मलेरिया और डायरिया का प्रकोप है। बड़ी संख्या में बिमारी से पीड़ित मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे है। ऐसे में जांच करने के लिए टीम पहुंची तब चार डॉक्टर CSC से नदारद मिले। जिसके बाद CMHO ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीला शाहा, डॉ नेहल झा, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ एम एल कोराम, एनेस्थीसिया निधि कोराम शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है। लोगों को कहना है कि रतनपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सही तरह से काम नहीं कर रहा, जिसके चलते यहां लगातार मलेरिया और डायरिया से मौतें हो रही हैं।

 

 

RELATED POSTS

View all

view all