CG News : गजराज ने जमकर मचाया उत्पात, दल से बिछड़कर पहुंचा गांव, घरों को किया तहस-नहस, दहशत में ग्रामीण…

Spread the love

जशपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है। इसी बीच मंगलवार रात एक बस्ती में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। एक हाथी ने यहां के कई घरों को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मामला कांसाबेल वन परिक्षेत्र के दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम बिहाबल,नकटीमुंडा का है।

Read More CG News : भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, कांग्रेस विधायक दल की भो होगी बैठक

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे मुड़कुंवा बस्ती में अचानक एक हाथी आ धमका। गांव में हाथी देखकर ग्रामीण घर छोड़ कर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके से किसी तरह हाथी को खदेड़ने में सफल हुए। इसके बाद हाथी नकटीमुंडा गांव की ओर चला गया। वहां अजय पिता तिहारु का घर को निशाना बनाया। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने वहां से भी भगाने में सफल रहे।

इसके बाद रात करीब 1 बजे हाथी बिहाबल पहुंचा, जहां जंगल से सटे पियर राम पिता चंदर राम के घर को पूरी तरह से ध्वस्त करके घर में रखे अनाज को भी पूरी तरह चट कर गया। राहत की बात यह रही की इस दौरान घर से लोग बाहर निकल चुके थे। इसके बाद मनोहर यादव के घर को भी निशाना बनाया। रात भर हाथी के कहर से लोग एकजुट होकर रतजगा करते रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *