CG News : अश्लील फोटो वायरल होने पर युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Spread the love

 

सोनहत, एमसीबी। CG News : युवती के सुसाइड मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार से दबोचा है। दोनों को बिहार से कोरिया के सोनहत थाना लाया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 306 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध भी कर लिया है। साथ ही मृतिका की अश्लील फोटो वायरल करना पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध 67 A आईटी एक्ट जोड़ी गई है।

क्या है पूरा मामला?

14 अप्रैल 2023 को 40 वर्षीय निवासी आनंदपुर ने थाना सोनहत में आकर सूचना दर्ज कराई की उसकी बेटी ने 13 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका के मोबाइल फोन से औरंगाबाद बिहार के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ठाकुर से बातचीत करती थी।

धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने मृतिका और उसके परिवार को मृतिका के कुछ अश्लील फोटोग्राफ्स वाट्स एप के माध्यम से भेजा था, जिस कारण से मृतिका ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। जांच में धर्मेंद्र कुमार ठाकुर द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करना पाया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों का लोकेशन बिहार में पाया गया। एसपी ने एक विशेष टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने औरंगाबाद बिहार रवाना किया गया। जहाँ संदिग्ध आरोपी धर्मेंद्र कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतिका के अश्लील फोटोग्राफ्स उसे सुनील दास उर्फ शाहिद निवासी इटार जिला औरंगाबाद के द्वारा उसे दिए गए थे। आरोपी सुनील दास उर्फ शाहिद को पुलिस द्वारा उसके निवास इटार जिला औरंगाबाद से गिरफ्तार कर कोरिया के
सोनहत थाना लाया गया।

मामलें में पुलिस ने 24 वर्षीय छोटकी पाढ़ी थाना नवी नगर जिला औरंगाबाद बिहार निवासी धर्मेंद्र कुमार ठाकुर और ईटार थाना पौथो जिला औरंगाबाद निवासी सुनील दास उर्फ़ शाहिद को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *