CG News : किराना दुकान में बेचा जा रहा था सरकारी चावल, प्रशासन ने दुकान को किया सील

Spread the love

जगदलपुर। CG News : जगदलपुर में खाद्य विभाग ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाई की है। जहां तीन दुकानों में में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आबंटित चावल व अन्य खाद्य सामग्री मिलने पर जब्ती की कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गरीब परिवारों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर अब कई चावल माफिया की नजर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित किराना दुकानों की पिछले दिनों जांच की गई तो पता चला कि तीन दुकानों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आबंटित चावल व अन्य खाद्य सामग्री मिलने से उसे जब्त करते हुए किराना स्टोर्स संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।


Spread the love