CG News : मुख्यमंत्री निवास में मेहमानों का आना शुरू, ग्रामीणों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे CM भूपेश बघेल
May 29, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG News : भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग के दौरे में जिन ग्रामीणों के यहां भोजन किया था, उन्हें CM भूपेश बघेल ने सपरिवार अपने रायपुर निवास में दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया है। आतिथ्य भोजन के लिए मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मेहमानों का आना शुरू हो गया हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ग्रामीणों के साथ भोज के लिए पहुंचे गए है। CM के आलावा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव और क्षेत्र के विधायकगण भी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का अपने निवास पर स्वागत करते हुए कहा कि मैने आप सबके घर भोजन किया था, जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ। तेंदू सहित अनेक फल, तरह तरह की भाजियां सरगुजा और जशपुर में हैं, अब तक नहीं खाया था। आज मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला। आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी पहली बार आए हैं। आप सभी का स्वागत है।
RELATED POSTS
View all