CG News : मातम में तब्दील हुई खुशियां, तालब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत

Spread the love

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

धमतरी। CG News : धमतरी में मंगलवार को उस वक्त खुशियां मातम में तब्दील हो गई, जब तीन लड़कियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में दिवाली सफाई के बाद गांव के तालाब में दो सगी बहनों और एक युवती कपड़ा धोने गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, तहसील मुख्यालय में रहने वाली दो सगी बहनें यामिनी यादव, काजल यादव और सहेली सेविका कोर्राम घर में साफ सफाई के बाद गांव के छिपली तालाब में कपड़ा धोने गई थी तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिये दोनों लड़कियां भी तालाब में उतर गई लेकिन तीनो ही तालाब की गहराई में समा गईं। इस हादसे के बाद त्यौहार की खुशी मातम में बदल गया है।

 


Spread the love