CG News : गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ प्रवास, SC-ST समाज और सहारा निवेशकों ने किया अभिनंदन

Spread the love

रायपुर। CG News : गृहगमंत्री अमित शाह कल देर रात राजधानी पहुंचे। जिसके बाद वह सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए। गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्य के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की। वहीं अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों समेत सहारा निवेशकों ने गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया है।

इसी तरह से माहरा और महरा समाज को अनसुचित जाति वर्ग में शामिल करने के लिए भी अनुसूचित जाति समाज के महरा और माहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री का अभिनंदन कर केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम में सहारा के निवेशकों ने भी गृहमंत्री का आभार जताया। सहारा द्वारा निवेशकों की राशि नही लौटाने की स्थिति में केन्द्र सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से एक पोर्टल की शुरूआत की है जिसके माध्यम से सहारा के निवेशकों को पहली किस्त में दस दस हजार रूपए की राशि जारी की जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने सहारा का सेबी में जमा कुल राशि में से 5 हजार करोड़ की राशि जारी की है।

कार्यक्रम में इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, पूर्व सीएम डां.रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह बोले, बीजेपी ने लाखों लोगों की समस्या और मांग के लिए संघर्ष किया है। अमित शाह की पहल पर और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से आज विकास की दिशा में समाज आगे बढ़ा है। हम चाहते हैं कि यह एक कानून बनकर 12 मात्रात्मक त्रुटि के संबंध में उन्हें राहत मिलेगी। जिस महार जाति की पीढ़ियां भटकती रही, अब समस्या के निराकरण के बाद उन्हें राहत मिलेगी।

सहारा निवेशकों की करोड़ों की राशि को जारी करने का काम अमित शाह ने किया और ऐसा देश में पहली बार हुआ। सहारा निवेशकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उसके बाद पैसे वापसी की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *