CG News : पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग कर पाया काबू

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में आगजनी की एक घटना सामने आई है। बीती रात 12 से एक बजे के बीच मुस्कान पेट्रोल पंप में आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना के सामने आने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच कुसमुंडा पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में मौके पर मौजूद कई वाहन आग के चपेट में आ गई।

Read More : CG News : भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा महोत्सव में CM विष्णुदेव साय हुए शामिल, सांसद बृजमोहन और विधायक मिश्रा भी मौजूद, देखें LIVE

फिलहाल, दमकल विभाग के वाहनों को वजह से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। वाहनों के नुकसान के अलावा किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों को लेकर प्रथम दृष्टया पेट्रोल टंकी परिसर में खड़ी डीजी वाहन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कुसमुंडा पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी।


Spread the love