जगदलपुर। CG News : जिले के धरमपुरा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मोबाइल टावर के केबिन मे आग लग गई। दरअसल, आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर ख़ाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि लपटों और धुंए का गुबार ऊपर तक पहुंच गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट के पास के मोबाईल टावर में आग लग गई। जिसके बाद बड़ी दुर्घटना की संभावना पर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। तब एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना तकनीकी कारणों से हुई हो सकती है।