कोरबा। CG News : IAS अफसर अजीत वसंत ने कोरबा के 18वें कलेक्टर के रूप में चार्ज लिया। अजीत वसंत 2013 बैच के आईएएस अफसर है। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और ग्राउंड जीरों पर शासन की योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर ने पहली ही मुकालात में साफ कर दिया कि केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।
कोरबा कलेक्टर कार्यायल में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद करीब आधे घंटे तक चर्चा कर जानकारी ली। बैठक के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने साफ किया कि केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।
जिले में पीएम जनमन योजना, विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को ग्राउंड जीरों पर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।