रायपुर। CG News : IFS आलोक कटियार की सेवा वन विभाग को लौटा दी गयी है। अभी IFS कटियार क्रेडा के CEO पोस्टेड थे। इसके अलावे उन्हें जल जीवन मिशन व सचिव पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। बुधवार की देर रात हुए तबादले में राज्य सरकार ने IAS राजेश राणा को क्रेडा का CEO बनाया है। 2008 बैच के IAS अफसर राजेश राणा SCERT डायरेक्टर और मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन थे।
बता दें कि भारतीय वन सेवा के अधिकारी आलोक कटियार करीब 10 साल तक सामान्य प्रशासन विभाग में डेपुटेशन पर रहे। हालांकि जिस तरह से देर रात जंबो लिस्ट जारी हुई थी, उससे एक बात साफ हो गयी थी, कि उन्हें अपने मूल विभाग में लौटना होगा।