रायपुर। CG News : राज्य सरकार ने “प्रधान मुख्य वन संरक्षक” छत्तीसगढ़ के रूप में व्ही श्रीनिवास राव(आईएफएस 1990) की पदस्थापना की है। प्रभारी पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को पदोन्नत करते हुए पूर्णकालिक पीसीसीएफ बना दिया है।
CG News : पीसीसीएफ संजय शुक्ला के वीआरएस लेने के बाद राज्य सरकार ने सात पीसीसीएफ को सुपरसीट करते हुए श्रीनिवास राव को प्रभारी पीसीसीएफ नियुक्त किया था। इस बीच डीपीसी के बाद राव पीसीसीएफ प्रमोट हो गए।