CG News : गर्मी के मौसम में आदिवासी समुदाय के लोगों का हाल-बेहाल, रेत खोदकर झरिया पानी पीने को मजबूर

Spread the love

कोंडागांव, जयदास मानिकपुरी। CG News : सरकार द्वारा विकास का लाख दावा करने के बाद भी गावों में बदहाली की तस्वीर आज भी देखने को मिलती है। लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ।ऐसा ही एक तस्वीर कोंडागांव जिले के नाहकानार पंचायत रेंगापारा गांव में देखने को मिली। यह गांव मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है। यहां के लोग आज भी नाला के बीच झरिया गड्डे के पानी से अपने प्यास बुझाते हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

वही ग्रामीणों ने बताया की रेंगापारा टोला में लगभग 70 से 80 आदिवासी परिवार रहते हैं। गांव के ही नाले के बीच में गड्ढा झरिया खोदकर पानी छानकर पीते है।बरसात व गर्मी में उन्हें पानी को लेकर ज्यादा परेशानी होती है।बरसात में पानी मटमैला हो जाता है और गर्मी में पानी सुख जाता है तब पीने को पानी लिए झरिया गड्डे खोदकर पी लेते है । ग्रामीण बताते हैं कि उनके गांव में अभी तक कोई पदाधिकारी नही आया , ना नेता पहुंचे ।इस संबध में ग्रामीणों ने बताया की वे ग्राम पंचायत में मौलिक वा लिखित में बार – बार पानी के लिए आवेदन देकर थक चुके है,लेकिन आज तक सरकार उन्हें पीने के लिए स्वच्छ पानी नही दे पाई।


Spread the love