Live Khabar 24x7

CG News : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा फैसला, समर कैंप को स्थगित करने का आदेश जारी

May 30, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। नौकरीपेशा लोगों से लेकर स्कूली छात्र भी परेशान हो रहे है। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग के लिए बच्चों की हित में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में आयोजित सभी समर कैम्पस को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, राज्य में लगातार 3 दिनों से तापमान में वृद्धी देखी गई है। बुधवार को प्रदेश का तापमान 47 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड से अधिक है। वहीं आज गुरुवार को मौसम विभाग ने भी प्रदेश में लू यानि हीट वेव का अलर्ट जारी किया था।

जिसके बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए समर कैंप्स को तत्काल स्थगित करने के आदेश दिए हैं।

देखें आदेश :

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all