CG News : डे-एनयूएलएम के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में हर महीने में 3 हजार रुपए की बढ़ोतरी, आदेश किया गया जारी
September 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत डे-एनयूएलएम के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3,000 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
CG News : इस संबंध में महानदी भवन से जारी आदेश के तहत डे-एनयूएलएम अंतर्गत कार्यरत 208 सामुदायिक संगठकों को पूर्व मानदेय 15 हजार रूपए में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे अब उन्हें 18 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा।

RELATED POSTS
View all