CG News : मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प
February 1, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG News : मोदी सरकार ने आज नई संसद में अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट के तौर पर साल 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए मोदी सरकार के पांच साल की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही कई बड़ी लोकलुभावन घोषणाएं भी की। इस बजट के पेश होने के बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को जन कल्याणकारी बताया।
Read More : CG News : प्रदेश के सभी जिलों को जल्द मिलने जा रहा नवोदय विद्यालय की सौगात, प्रदेश में सुधरेगा शिक्षा का स्तर…
उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया हैं। मोदी सरकार के अमृत भारत के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए यह बजट पेश किया गया। मोदी सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसके फॉउंडेशन के रूप में वित्त मंत्री द्वारा जनहितकारी बजट लाया गया हैं। मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड जब मोदी जी ने लाया तो जिन चिजों का उत्पादन चाइना जैसे देशों में होता था उस पर टैक्स बढ़ा दिए गए। और भारत में उत्पादन करने के लिए जिन सामानों की जरुरत पड़ती उनपर टैक्स घटा दिया गया। इससे आगे बढ़ते हुए अप्रैल 2020 में इलेक्ट्रॉनिक के सेक्टर में प्रोडक्शन लिंक इंसेटिव स्कीम लाई मोदी सरकार ने लॉन्च किया। जिसपर 6 से 8 प्रतिशत का एडिशनल प्रॉफिट का प्रावधान किया गया। उन्हें सीधा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं। इसके कारण पिछले 3-4 सालों में मोबाइल प्रोडक्शन के मामले में भारत दुनिया में तेजी उभर रहा हैं और हम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता देश हैं।
RELATED POSTS
View all