Live Khabar 24x7

CG News : जवानों ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, डेटोनेटर, टिफिन बम समेत कई विस्फोटक सामग्री जब्त

September 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

बीजापुर। CG News : जवानों ने नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने विस्फोटक सहित 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। थाना मद्देड़, डीआरजी, एसटीएफ, crpf 170-153 ने संयुक्त कार्रवाई की है। ये कार्रवाई नक्सलियों को लिए किसी झटके से कम नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम नागेश, प्लाटून 2 कमाण्डर सीतू और अन्य माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कोरंजेड़-कचलारम की ओर सर्च टीम को रवाना किया गया था। इसी दौरान dkms सदस्य कुम्मा एर्रा, वाचम जोगा मिलिशिया सदस्य राकेश वाचम को डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी के साथ इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

RELATED POSTS

View all

view all