CG News : तेज बहाव के बीच पहुंचा जेसीबी, फिर युवक ने बनाई रील

Spread the love

 

लोरमी। CG News : मानसून में लोग बड़ी संख्या में वॉटरफॉल और डैम घूमने पहुंच रहे है। जहां लोग जमकर सेल्फी और रील भी बनाते है। लेकिन सेल्फी और रील के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में भी डाल देते है। दरअसल, लोरमी के लपटी एनीकेट पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां तेज बहाव के बीच जेसीबी को लेकर जा रहे है। जिसमें सवार लोग सेल्फी ले रहे है। इतना ही नहीं रील भी बनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और फेम के लिए लोग जान की परवाह भी नहीं कर रहे है। लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है कि इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर दूसरे भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्हें बस अपनी रील और सेल्फी से मतलब है।


Spread the love