CG News : मोबाइल के लिए बहाया लाखों लीटर पानी, अब 10 दिन में भरना होगा 53 हजार रुपए का हर्जाना
May 30, 2023 | by livekhabar24x7.com
पखांजूर। CG News : कांकेर जिले के पखांजूर से हाल में मोबाइल के लिए डैम से लाखों लीटर पानी निकालने का मामला सामने आया था। जिसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर को जल संसाधन विभाग ने 53 हजार रुपए हर्जाना जमा करने का आदेश दिया है। यह आदेश SDO जल संसाधन ने जारी किया है। यह राशि 10 दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया है।
बता दें कि मामलें की शुरुआत में 21 लाख लीटर पानी बहाने की चर्चा थी। लेकिन पत्र जारी कर 4104 गहन मित्र पानी बहाने की बात कही जा रही है। पूरा मामला मोबाइल डैम में गिरने को लेकर था। फ़ूड इंस्पेक्टर ने जरुरी दस्तावेज होना बताते हुए डैम से पंप लगाकर 21 लाख लीटर पानी बहा दिया था।

नोटिस में कहा गया है कि 21 मई को परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में भरे पानी में मोबाइल गिरने के बाद बिना विभाग के सीनियर अधिकारी की अनुमति के बिना डीजल पंप लगाकर पानी निकाला गया। अपने स्वार्थ के लिए 4,104 घन मीटर पानी बेकार बहाया गया। जिसका विभाग के जल दर के अनुसार चार्ज 10.50/प्रति घनमीटर की दर से 43,002 रुपए और बिना अनुमति के जल व्यर्थ पर दंड राशि रुपए 10 हजार/कुल राशि 43000 रुपए/+10,000/रु 53092 निर्धारित की जाती है, जिसे 10 दिन के अंदर जमा करना है।
RELATED POSTS
View all