Live Khabar 24x7

CG News : आसमान से मौत बनकर आई बिजली, चपेट में आने से एक की मौत, चार घायल

June 17, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

कांकेर। CG News : जिले में आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही चार ग्रामीण की मौत हो गई है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गरज चमक के साथ तेज बारिश से जारी है। इस बीच थानाबोड़ी के निवासी गीतेश्वर कुंजाम (20), नरेश कुंजाम (26), रमाकांत सिन्हा (32), यगुवेन्द्र टेमरे (18) और तमेश्वरी सिन्हा (21) ह्रदय राम के घर के बॉडी में काम कर रहे थे। बारिश से बचने के लिए पांचों पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में सभी आ गए। बिजली गिरने से इनका मोबाइल वहीं फट गया। इस घटना में तमेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए।

RELATED POSTS

View all

view all