CG News : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 70 अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों को नोटिस जारी, निरीक्षण के दौरान पाए गए थे नदारद
August 29, 2024 | by Nitesh Sharma

बिलासपुर। CG News : कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने 24 अगस्त को 48 स्कूलों और अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जहां स्कूलों और अस्पतालों से बिना अनुमति के गायब रहने वाले और समय से पहले जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और शिक्षकों पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों और स्कूलों से गायब रहने वाले 70 अधिकारियों-कर्मचारियों सहित शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। 30 का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम और उनकी टीम ने 15 स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल से नदारद रहने वाले 19 शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है एवं 5 को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। एक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को भेजा गया है। राजस्व टीम द्वारा 33 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया और 54 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 11 के एक दिन के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया है।
RELATED POSTS
View all