CG News : पत्रकारों की वाहन में गांजा रखने के मामले पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, टीआई अजय सोनकर को किया गया निलंबित
August 13, 2024 | by Nitesh Sharma
कोन्टा। CG News : सुकमा जिले के कोंटा में पत्रकारों की वाहन में गांजा रखने के मामले पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। मामले कोंटा टीआई अजय सोनकर निलम्बित किए गए है। जिसके पत्रकारों की शिकायत पर हुई जांच की सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी। साथ ही टीआई अजय सोनकर के खिलाफ दर्ज एफआईआर हुआ। कोर्ट में पेश कर टीआई अजय सोनकर को भेजा जेल जा रहा।
दरअसल, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के 4 पत्रकार बप्पी राय, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष सिंह और निशु त्रिवेदी कोंटा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की रिपोर्टिंग के लिए कोंटा पहुंचे थे। जहां उनके द्वारा शबरी नदी से ट्रकों में रेत लोड कर तेलंगाना के हैदराबाद ले जाते वाहनों को रोक कर पूछताछ की गई और वीडियो बनाया गया। कोंटा थानेदार अजय सोनकर मौके पर पहुंचे और दो ट्रकों को थाने लाया और रात को उसे छोड़ दिया गया।
अगले दिन शनिवार की सुबह कोंटा के एक लॉज में ठहरे 4 पत्रकार कोंटा सीमा पर आंध्रप्रदेश के चट्टी गए हुए थे जहां उन्हें कार में गांजा रखने के आरोप में चिंतुर की पुलिस ने हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई। चिंतुर थाना आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में है। मामला पत्रकारों का होने के कारण गृहमंत्री तक बात पहुंची और बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने वहां के आईजी से इस संबंध में चर्चा की। दोपहर तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।
RELATED POSTS
View all