CG News : प्लांट में कोयला बंकर गिरने से कई लोग दबे, हादसे में तीन की मौत, रेस्क्यू जारी
September 8, 2024 | by Nitesh Sharma

सरगुजा। CG News : सरगुजा जिले के एक प्लाट में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, मां कूदगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में कोयला बंकर गिर गया। जिसकी चपेट में 7 मजदूर आ गए है। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। मौके पर रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। हादसे से प्लांट में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बतौली क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना बॉक्सइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला बंकर अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से तीन श्रमिकों लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। घटना के बाद तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
RELATED POSTS
View all