रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ाने के लिए अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 जनवरी को अंबिकापुर में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने के लिए भाजपा प्रभारी ओम माथुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और विधायक पहुंचे हुये थे।
Read More : CG NEWS : CM विष्णुदेव साय आज जाएंगे दिल्ली, कैबिनेट बैठक के बाद होंगे रवाना
अभिनंदन कार्यक्रम में संभाग भर से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री समेत लगभग पूरे मंत्रीमंडल को खड़े कराकर कार्यकर्त्ताओं का अभिवादन कराया। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता सम्मान पाने के उन्माद में पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की। वहीं इस मामले पर को लेकर सूरजपुर के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।