CG News : माइग्रेन मरीज ने अस्पताल के 5वीं मजिल से लगाई छलांग, सिर फटने से हुई मौत, इलाज के लिए ओडिशा से आया था रायपुर

Spread the love

 

रायपुर। CG News : राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में एक मरीज ने कूदकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि मरीज को माइग्रेन की शिकायत थी। जिसे इलाज के लिए ओडिशा से रायपुर लाया गया था। जिसने अचानक अस्पताल के पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौत हो गई। फिलहाल सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना तेलीबांधा थाना इलाके की है।

जानकारी अनुसार, राम बिस्वाल (60 वर्षीय) 22 अगस्त को अपने परिचित के साथ रायपुर आया था। उसे मेडलाइफ अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था। उसका एक अटेंडेंट रविवार दोपहर तक उसके साथ मौजूद था, फिर वह घर चला गया था। जिसके बाद राम बिस्वाल अकेला था।


Spread the love