रायगढ़। CG News : खरसिया में अवैध रुप से फ्लाईएश परिवहन करते पाए जाने पर तहसीलदार खरसिया की टीम ने 13 गाडिय़ों को पकड़ा और कार्यवाही की। कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर अवैध फ्लाईएश और खनिज परिवहन पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि इसके अलावा गत सप्ताह में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन पर 9 वाहनों पर कार्यवाही की गई। साथ ही पर्यावरण विभाग द्वारा अवैध फ्लाईएश परिवहन करने वाले 4 वाहनों पर कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर आरटीओ, पुलिस, माईनिंग एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने गत सप्ताह सघन जांच अभियान शुरू किया। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की गई। संयुक्त टीम द्वारा 1548 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 22.48 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
फ्लाईएश वाहनों के द्वारा अवैध डंपिंग व परिवहन के कारण जन सामान्य को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यह अच्छी बात नही है कि वाहन सड़को में बिना तिरपाल के चल रहे है, ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करें। उक्त बातें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कही थी। उन्होंने परिवहन, माइनिंग एवं पर्यावरण विभाग को संयुक्त टीम बना कर ऐसे वाहनों पर नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर पर्यावरण अधिकारी द्वारा जन सामान्य की सुविधा के लिए फ्लाई ऐश के अवैध डंपिंग, परिवहन के संबंध में जानकारी व शिकायत के लिए व्हाट्सअप नंबर 7987033406 जारी किया गया है। जिसमें मैसेज एवं फोटो भेजने पर उक्त वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को तमनार क्षेत्र में अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।