रायपुर। CG News : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। देशभर में हर किसी को अब 22 जनवरी का इंतजार है। इस बीच रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक रहवासी से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के अलावा छत्तीसगढ़ से प्रभु श्रीराम का विशेष नाता है, इसलिए रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह पूर्व से प्रत्येक घर में राम नाम के 5 दिये जगमगाए, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
Read More : CG News : स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने सीएम साय से की मुलाकात, संरक्षक बैज पहना कर किया सम्मान, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी रहे मौजूद
विधायक मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति है, इस दिन से प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी तक प्रत्येक घर को दियों से रौशन रखने का संकल्प प्रत्येक परिवार को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अवसर बड़े पर्व की तरह है कि 500 सालों के इंतजार के बाद कहीं जाकर भगवान राम का मंदिर प्रतिष्ठित होने जा रहा है।
विधायक मिश्रा ने कहा कि परम वंदनीय भगवान राम की माता कौशल्या इस छत्तीसगढ़ की बेटी हैं, इस नाते श्रीरामलला छत्तीसगढ़ के भांजे है। भगवान श्रीराम का जितना गहरा नाता अयोध्या से है, उतना ही करीब का रिश्ता छत्तीसगढ़ का है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के लोगों का कर्तव्य है कि वे इस उत्सव में बढ़कर हिस्सा लें और 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कम से कम 5 दियों से अपने घरों को रौशन करें।