CG News : विधायक रेणुका सिंह ने प्रदेश की जनता की अपील, कहा – घर के बाहर जलायें दो दीपक, एक भगवान श्रीराम के नाम और एक राष्ट्र के नाम

Spread the love

 

मनेन्द्रगढ़। CG News : विधायक रेणुका सिंह ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन एक दिया कौशल्या के राम के नाम छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्रीराम के नाम जलाने की प्रदेशवासियों को अपील की है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में जहां से अपने पांव पखारे, वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम और माता सीता के छत्तीसगढ़ में पहले कदम भरतपुर सोनहत विधानसभा में पड़े और यह भूमि पुण्य भूमि हो गई। मेरा सौभाग्य है कि, वहां की जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया।

आगे कहा – जिस मवई नदी को पार कर श्रीराम भगवान ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया। उस नदी में खेलकर मेरा भी बचपन बीता। छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। वनवास के दौरान श्रीराम भगवान ने छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष बिताए।

विधायक रेणुका सिंह ने आगे लिखा है कि, 500 वर्षों के अन्तराल के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला 22 जनवरी को विराजने जा रहे हैं। इन 500 वर्ष के दौरान भारत की करीब 25 पीढ़ियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर देश के संघर्ष को देखा। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हमारे सामने राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है।

घर के बाहर दो दीपक जलाने की अपील की

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उन्होंने प्रदेशवासियों और अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से यह आग्रह किया है कि, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण यह केवल एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान के जागरण का उद्घोष भी है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही भारत देश को दुनिया के सामने एक समर्थ शक्तिशाली और समृद्ध भारत के रूप में खड़ा करना है। रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि 22 जनवरी को अपने घर के बाहर दो दीपक जलायें, एक भगवान श्रीराम के नाम और एक राष्ट्र के नाम।

14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से अपने आस-पास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाए। मन्दिर परिसरों को साफ सुथरा रखे। उन्होंने कहा कि, 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। प्रभु श्रीराम का स्वागत अपने-अपने घरों में दीप जलाकर करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *