CG News : अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विधायक, कार्यकर्ताओं का भी मिला भारी समर्थन, जानें वजह…

Spread the love

भाटापारा। CG News : बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विधायक इंद्र साव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र को छोड़कर विधायक इंद्र साव कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव और शहर के विभिन्न वार्डों में अवैध रूप से शराब बिक्री को रोक पाने में नाकाम प्रशासन के खिलाफ विधायक इंद्र साव कांग्रेस जनों के साथ आज 5 फरवरी से जय स्तंभ चौक पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि आज से ही विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है।

Read More : CG News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5-5 लाख इनामी दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार, हथियार भी किया बरामद

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद विधायक इंद्र साव अपने लगातार क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्हें अपने मतदाताओं से सरपंच, पंच गण सहित महिला समूहों के द्वारा लगातार अवैध शराब की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने और मदिरा दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को हटाने की लिखित शिकायत की थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने और लोगों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक इंद्र साव आज 5 फरवरी से समस्त भाटापारा विधानसभा वाशियों के साथ जय स्तंभ चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। इस बात की सूचना उन्होंने विधानसभा सचिवालय सहित मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक, एस डी एम सहित आबकारी अधिकारियों को भेज दी गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *